गोण्डो के बाद कोल मध्यप्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी जनजाति है। मध्यप्रदेश के अलावा कोल उत्तरप्रदेश, बिहार, उड़ीसा और महाराष्ट्र में भी निवास करते हैं। मध्यप्रदेश में कोल जनजाति बघेलखण्ड, शहडोल, जबलपुर, रायगढ़ और मण्डला क्षेत्र में रहती हैं। कोल अपने को रीवा जिले के फरेन्दा और कुराली गाँव का मूल निवासी मानते हैं। प्रदेश में इनकी सबसे सघन आबादी रीवा, सीधी और सतना में ही है।
No comments:
नोट: -Before टिप्पणी करते हुए हम आप अनुशंसा हमारे पूछे जाने वाले प्रश्न (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न) पृष्ठ पढ़ने के लिए