Breaking News

banner image

हमसे संपर्क करें

रावतेल जी

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिनस्थ सरकारी हैंडपंप का संधारण करने वाले कर्मचारियों ने लंबे समय से चल रही संधारण सामग्री व मजदूरी इत्यादि का भुगतान नहीं होने के कारण काम बंद कर दिया है। टेक्नीशियनों ने तहसीलदार बीएस शर्मा को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द मजदूरी भुगतान की मांग की है। वाहन भी उपलब्ध नहीं कराते हैंडपंप टेक्नीशियन केवलारी शाखा एवं तकनीकी समिति के द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि उपखंड केवलारी में खराब हुए हैंडपंप में संधारण कार्य के लिए टैक्नीशियनों को अक्टूबर 2014 से हैंडपंप संधारण कार्य में लगाए गए मजदूरों की मजदूरी का भुगतान नहीं दिया गया है। इतना ही सामग्री पाईप इत्यादि ले जाने के लिए वाहन भी उपलब्ध नहीं कराया जाता है। जिसके चलते हैंडपंप संधारण का कार्य बाधित हो रहा है। चुनाव के चलते शिकायतें ज्यादा पंचायत चुनाव के बावजूद अधिकांश हैंडपंप बंद पड़े हुए हैं जिनकी लगातार शिकायतें ग्रामीणों के द्वारा सीएम हेल्पलाईन में की जा रही है। विभागीय सहयोग नहीं मिलने के कारण हैंडपंप टेक्नीशियन संधारण कार्य नहीं करवा पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में संधारण बंद होने की कगार में पहुंच चुका है। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की होगी। केवलारी शाखा के हैंडपंप टेक्नीशियन एवं तकनीकी समिति के अध्यक्ष एसपी रावतेल एवं सचिव तिवारी ने संघ के माध्यम से कर्मचारियों को हो रही परेशानी से वरिष्ठ अधिाकारियों की उपेक्षा व्यक्त की है। कर्मचारियों में आक्रोश उपखंड लखनादौन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के बुरे हाल बने हुए हैं। यहां भी स्थिति केवलारी जैसी बनी हुई है जहां 4 माह से अधिक समय व्यतीत हो जाने के बावजूद कर्मचारियों को भुगतान नहीं हुआ है। वहीं सामग्री और मजदूरी के आभाव में हैंडपंप का संधारण कार्य नहीं हो पा रहा है। यहां पर शिकायतों का अंबार लगा है। जिसका निराकरण करने वाला कोई नहीं है। सहायक यंत्री भी मेडिकल अवकाश पर चल रहे हैं वहीं जिले से सहयोग नहीं मिलने के कारण कर्मचारियों में भी आक्रोश पनप रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों का दबाव यही स्थिति छपारा और सिवनी उपखड में भी देखने को मिल रही है, जहां अधिकारी व्यवस्थाओं से तंग नजर आ रहे हैं। हालांकि यहां पर वरिष्ठ अधिकारियों के दबाव के चलते कुछ बोल नहीं पा रहे हैं।
रावतेल जी रावतेल जी Reviewed by दुनिया मनोवैज्ञानिक on 20:32 Rating: 5

No comments:

नोट: -Before टिप्पणी करते हुए हम आप अनुशंसा हमारे पूछे जाने वाले प्रश्न (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न) पृष्ठ पढ़ने के लिए

Powered by Blogger.