चरित्र निर्माण में गुरु ही सबसे सहायक होते है , यदि सच्चे और वास्तविक समाज का निर्माण करना है तो शिक्षको का होना बहुत जरुरी है ।
जब हमें हर जगह अन्धकार दिखाई देता है तब गुरु ही हमारे मार्ग का सृजन होते है , एक शिक्षक ही हमे जिंदगी की तमाम उलझने से लड़ने में हमारा व्यक्तित्व निर्माण करता है ।
जब तक हम झुकना नही जानते तब तक हम किसी को भी अपना गूरु के रूप में नही मान सकते है।
यदि जिसने शिक्षक को सम्मान दिया वो निश्चित ही अपने जीवन में शिक्षक के आशीर्वाद को जरूर प्राप्त कर सकता है ।
यदि ज्ञान पाना है तो झुकना सबसे पहले सीखना चाहिए।
शिक्षक ही समाज के वास्तविक निर्माण में सहायक होते है
HAPPY TEACHER S DAY
HAPPY TEACHER S DAY
Reviewed by दुनिया मनोवैज्ञानिक
on
21:30
Rating:
No comments:
नोट: -Before टिप्पणी करते हुए हम आप अनुशंसा हमारे पूछे जाने वाले प्रश्न (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न) पृष्ठ पढ़ने के लिए