Breaking News

banner image

हमसे संपर्क करें

एक नवंबर को कोलकाता में होगा आदिवासियों का महाजुटान

एक नवंबर को कोलकाता में होगा आदिवासियों का महाजुटान
-------------------------------------------------
देश के 47 आदिवासी सांसद, 400 आदिवासी विधायक व देश के 461 आदिवासी समुदाय के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे
---------------------------------------------
---------
एक नवंबर को कोलकाता में पूरे देश के आदिवासियों का महाजुटान होगा। मौका होगा डेमोक्रेटिक एसेंबली ऑफ रिप्रेजेंटेटिव बॉडी फॉर आदिवासी राइट्स (दरबार) द्वारा आहूत राष्ट्रीय आदिवासी सभा का। कोलकाता विश्वविद्यालय के सिनेट हॉल में आयोजित इस सभा में देश के तमाम आदिवासी सांसद व विधायकों को भी आमंत्रित किया गया है। 'दरबारÓ के महासचिव सूर्य सिंह बेसरा ने बताया कि एक नवंबर को होने वाली यह राष्ट्रीय आदिवासी सभा देश के आदिवासियों की स्थिति बदलने की दिशा में अहम टर्निंग प्वाइंट साबित होगा। इसमें एक स्वर में पूरे देश के आदिवासी समाज द्वारा दुनिया के आदिवासी एक हो का नारा दिया जाएगा। इस सभा में पूरे देश के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आदिवासी नीति व कार्यक्रम तय किये जाएंगे। इसमें देश के 47 आदिवासी सांसद, 400 आदिवासी विधायक व देश के 461 आदिवासी समुदाय के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। इसके बाग 11 दिसंबर को भी ऐसा ही कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। एक नवंबर को कोलकाता में होने वाले महाजुटान के बाद दिल्ली में यह आयोजन किया जाएगा। रविवार को टीसीएस सोनारी में संवाददाता सम्मेलन कर सूर्य सिंह बेसरा ने बताया कि डेमोक्रेटिक असेंबली ऑफ रिप्रेजेंटेटिव बॉडी फॉर आदिवासी राइट्स व कान्फेडेरेशन ऑफ ट्राइबल ऑर्गनाइजेशन की ओर से आयोजित इस राष्ट्रीय आदिवासी सभा में आदिवासियों के वैचारिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक हालातों पर चर्चा होने के साथ आदिवासी विकास की स्थिति पर भी मंथन किया जाएगा।😊😊😊🚶🚶
एक नवंबर को कोलकाता में होगा आदिवासियों का महाजुटान एक नवंबर को कोलकाता में होगा आदिवासियों का महाजुटान Reviewed by Babulal Kol on 04:34 Rating: 5

No comments:

नोट: -Before टिप्पणी करते हुए हम आप अनुशंसा हमारे पूछे जाने वाले प्रश्न (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न) पृष्ठ पढ़ने के लिए

Powered by Blogger.